Friday, July 20, 2012

इंदौर के कलेक्टर का इंदौर की जनता से वादा


हर वक्त लोगों की सुनूंगा, ये है जनता से एक कलेक्टर का वादा




नए कलेक्टर आकाश त्रिपाठी को इंदौर आए तकरीबन एक हफ्ता हो गया। उन्होंने अलग अलग मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी-

 मंदिरों के रख-रखाव पर:
खजराना मेरी प्राथमिकता में है। अन्य मंदिरों का रखरखाव और सुधार किया जाएगा। कब्जे भी हटाए जाएंगे।

 पार्किग समस्या पर:
ये सही है इंदौर में पार्किग एक बड़ी समस्या है। हम मल्टीलेवल पार्किग की योजना को जल्द पूरा करेंगे। जहां जमीन अधिग्रहण में परेशानी है उन मामलों को भी जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे। अभी बीआरटीएस के साथ पार्किग के दो प्लाट ही है। इसमें और भी नए प्लाट जोड़कर पार्किग स्पेस डेवलप करेंगे। शहर में अन्य स्थानों पर भी जहां भी शासकीय भूमि है वहां पार्किग बनाने की कोशिश करेंगे। पार्किग होने के बाद भी गाड़ी सड़क पर खड़ी करने वालों के कारण यातायात बाधित होता है उन पर भी सख्ती से कार्रवाई करेंगे। 

शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर
ला एंड आर्डर एक अलग चीज है और क्राइम अलग चीज है। ला एंड आर्डर में पुलिस और प्रशासन का समन्वय होता है। क्राइम कंट्रोल स्पेसीफिक पुलिस का कार्य है। इसका केवल एक भाग प्रिवेंटिव हमारी ओर से होता है। इसमें जिला बदर, रासुका और सीआरपीसी की धारा 107 से 110 तक का प्रयोग किया जाता है। ये इंदौर में सबसे ज्यादा हो रहा है। मौजूदा सिस्टम ब्रिटिश समय से चल रहा है और यह अच्छा भी है। कमिश्नरी राज्य शासन का निर्णय है। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।

Sad demise of Prof P. K. Bhatt, Head of MCA Dept, IPS Academy

Prof. P. K. Bhatt,  Head of MCA Dept, IPS Academy died of Cardiac Arrest at New Delhi, his hometown.

He was among the brilliant student of IIT- Kanpur and ex-employee of DRDO.

He served for long years in reputed Indore based college -IPS Academy, MCA Dept.  Those who are closely associated to Indore academics, surely meet Mr. P. K Bhatt.

His smile and habit to extend help selflessly will make him alive in every heart.

A tribute to legendary teacher who dedicated his life to Indore.

Friday, July 13, 2012

BE Councelling last date shifted



Former Last Date of BE Counseling was 5th July 2012 which was not shifted to 12th July 2012 due to low admission response. Across the state total 90,000 seats are available out of which 22,000 seats are reserved for Indore based Engineering colleges. Only 17,000 seats are occupied in Indore

Students who have been allotted seats, must report before 24th July 2012 into the college. 

Fill online form to get Driving License in Indore

DRIVING LICENSE: An appropriate driving License is a legal requirement for operating any motor vehicle. A driver's license which is issued by the competent authority of any State/Union territory is valid throughout the Indian Union. ~image courtesy:w

From 16 July onwards, Online forms will be accepted to apply for Driving License in Indore. After this date, manual forms will not be accepted. This facility will help easy documentation and reduce manual writing spelling mistakes.



Tuesday, July 10, 2012

Where is Pink City?

Do you know where is Pink City?


Your answer surely be its in Jaipur. Yes, we were taught like that. But guys be updated, now Pink city is in Indore. You dont believe, let me tell you about the Pink City Indore. 

Its a row housing society with 150 Pink colored similar architecture houses with beautiful garden in the center. This is well maintained society and credit must go to the members of the society. Cultural and several other type of events are organized time to time  which makes this township lively and like a part of family.

Unity in Diversity is a feature of Pink City Indore. May God bless all.






सावन का पहला सोमवार



वैसे तो श्रावण मंगलवार को शुरू हो चुके है पर  ९ जुलाई पहला सोमवार होने से सुबह से शिव मंदिर में दर्शन की भीड़ लगाना शुरू हो गयी | शिव मंदिरों में जलाभिषेक-पंचामृत अभिषेक हुआ। कहीं फूलों से श्रंगार हुआ तो कहीं मोतियों, मेवों और भांग का भोग लगाया गया। इस दौरान भक्तों ने घंटों लाइन में लगकर शिव के दर्शनों का लाभ लिया।

IIM Indore's Artwork is included into Guinness World of Book Records.

 
 
IIM Indore's Artwork is included into Guinness World of Book Record. This mosaic artwork is a Map of India which is prepared for the IIM_I annual festival "Mridang". The whole artwork is prepared by 80 IIM-I students with the help of staff in a 74.81 sq m area and 58,600 pencils were used to create outline of the Map.

Another feather in a hat of IIM I.  

Monday, July 9, 2012

Value the money, your money can save someone's life.



http://gettingalive.com/wp-content/uploads/2012/05/3-cheers-at-the-Party.jpg 
Vs

राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में गरीबी के चलते एक पिता बेटे के लिए पुस्तक नहीं खरीद पाए। इस बात का मलाल उन्हें अब जिंदगीभर रहेगा। 8वीं की पढ़ाई करने वाले बेटे को पिता ने कहा था कि मजदूरी के रुपए दो दिन में मिल जाएंगे तो तुम्हें पुस्तक दिला दूंगा। पिता की यह बात उसे नगवार गुजरी वह निराश हो गया। निराश भी इस कदर हुआ कि शनिवार को वह फंदे पर झूल गया। माता-पिता मजदूरी से घर लौटे तो घटना का पता चला।

Sunday, July 8, 2012

Design a logo of Crystal IT park and win $500



You can also win $500 if your designed logo for "Crystal IT Park" is selected by the Panel. This decision has been taken after an enthusiastic response received from people on the choice of "Silver color" for IT Crystal park building.

As per AKVN MD Mr. Sanjay Dubey, this is a global level competition and the information regarding the competition will be soon published on the website and newspapers. You can submit your entries within 21 days for the competition.


Visit site for more info: http://www.mpakvnindore.com/

Submit Tenant -Domestic Help Verification form in Police Stations of Indore



Initiative of Bhaskar (A leading newspaper of Indore) has been appreciated by Indore. Several Tenant -Domestic Help Verification form were submitted in the Police Stations of Indore. This process will provide a security to the Landlords and Companies incase of any casualities. You can also submit the form anytime if you have also rented your property or hired any domestic help.


A victim of Indore maltraffic

A victim of Indore maltraffic

Photo: देखना एक दिन मैं बड़ा आदमी जरूर बनूंगा..  सुमित की कही ये बात याद कर माता-पिता बिलख पड़े जब उन्हें डॉक्टर ने सूचना दी कि अब उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा। सुमित बचपन से महत्वाकांक्षी था। पढ़ाई में अव्वल रहने वाले बेटे से माता-पिता को बेहद उम्मीदें थी। उसकी सांसें टूटते ही उनकी उम्मीदें भी टूट गई।  One more victim of mismanaged Indore traffic and careless system. Share if you don't want let go his sacrifice....
देखना एक दिन मैं बड़ा आदमी जरूर बनूंगा..

सुमित की कही ये बात याद कर माता-पिता बिलख पड़े जब उन्हें डॉक्टर ने सूचना दी कि अब उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा। सुमित बचपन से महत्वाकांक्षी था। पढ़ाई में अव्वल रहने वाले बेटे से माता-पिता को बेहद उम्मीदें थी। उसकी सांसें टूटते ही उनकी उम्मीदें भी टूट गई।

http://www.facebook.com/parnika.more

Friday, July 6, 2012

हमेशा के लिए स्तुति से दूर चली गई आराधना


बैतूल। 23 डॉक्टरों की 12 घंटे की आराधना अधूरी रह गई। गुरुवार रात 9:20 बजे पाढर अस्पताल में आराधना की मौत हो गई। उसे दिन में दो बार दिल का दौरा भी पड़ा था। 20 जून को उसे और स्तुति को ऑपरेशन कर अलग किया गया था। दोनों जन्म से पेट से जुड़ी हुई थीं। अभी 2 जुलाई को ही दोनों ने पहला जन्मदिन मनाया था। स्तुति सेहतमंद है।

ऑपरेशन के बाद से ही आराधना की हालत नाजुक थी। बीच में हालत कुछ सुधरी। वेंटीलेटर से भी हटाया गया था। लेकिन सेप्टीसीमिया के कारण सेहत फिर बिगड़ गई। बुधवार को खून में संक्रमण की शिकायत आई थी। दोपहर 3 से 5 बजे के बीच दो बार कार्डियक अरेस्ट जैसी स्थिति बनी। डॉक्टरों ने भरसक कोशिश की, लेकिन सुधार नहीं हुआ। रात ९: 20 बजे अराधना ने दम तोड़ दिया।

एक साल तीन दिन के संघर्ष, आशा व निराशा की दास्तां
- 2 जुलाई 2011 को चिचोली ब्लॉक के चूड़िया गांव के हरिराम यादव की पत्नी माया ने एक-दूसरे से जुड़ी बेटियों को जन्म दिया।
-अस्पताल में प्रसव और बच्चों के 8 दिन के उपचार का बिल अधिक होने के कारण हरिराम 10 जुलाई को दोनों बेटियों को अस्पताल के भरोसे छोड़कर चला गया।
-11 जुलाई 2011 को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खर्च की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। इसके बाद पाढर अस्पताल प्रबंधन ने भी इलाज के लिए तैयारी शुरू कर दी।
-20 जून 2012 को स्तुति और आराधना का देश और विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 10 घंटे में सफल ऑपरेशन किया।
-21 जून को ऑपरेशन के बाद 72 घंटों के लिए दोनों बहनों को पीआईसीयू में रखा गया।
-स्तुति तो तंदुरुस्त रही लेकिन आराधना की स्थिति नाजुक बनी रही।
-पहले बुखार, सेप्टिसीमिया की बीमारी और 5 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट होने के बाद उसने रात 9.20 बजे आखिरी सांसें ली।
 

source: bhaskar